तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनसे संबंधित जानकारी साझा की गई….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN अंतर्राश्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के द्वार महिला संबंधित विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा के निर्देशानुसार माननीनय अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से दिनांक 04 मार्च से 11 मार्च 2023 के अवधि के अंदर ‘‘अंतर्राश्ट्रीय महिला सप्ताह‘‘ के अवसर पर आज दिनांक 04 मार्च को नया बस स्टैण्ड कटघोरा स्थित पशु चिकित्सालय प्रांगण में महिलाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में श्री रमेश चैहान द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 एवं श्री राहूल शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 कटघोरा, अधिवक्ता शिवशंकर भारती एवं अधिवक्ता कु0 संतोशी निशाद उपस्थिति रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी जैसे-घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, दहेज निवारण कानून, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव निदान(पी0एन0डी0टी0)एक्ट, पाॅक्सो एक्ट, एसिड अटैक, मातृत्व लाभ अधिनियम, बलात्कार एक अपराध, रखरखाव कानून एवं निःशुल्क विधक सहायता से संबंधित जानकारी दी गयी।

उक्त शिविर में 70 प्रतिभागी महिलाओं को माहिलाओं के कानून से संबंधित बुक एवं कीट (पेन, पैड, महिला कानूनी संबंधित पाॅम्पलेट) देकर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर में पी0एल0व्ही0 प्रमोद अग्रवाल एवं प्रद्यूम्न यादव तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जानकारी मिलती है

Share this Article

You cannot copy content of this page