भू विस्थापितों के भूख हड़ताल को भाकपा का मिला समर्थन..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापितों द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा मुख्यालय के सामने पिछले 03 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी था जिसे दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक जी एवं कुसमुंडा ब्रांच सचिव कामरेड के पी डडसेना आंदोलन स्थल पर पहुंचकर कर समर्थन दिए ।

इस मौके पर कामरेड वर्मा ने कहा कि भू विस्थापितों की मांग जायज है उसे एसईसीएल प्रबंधन को मानना पड़ेगा एसईसीएल प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण के बाद रोजगार देने की नीति में बदलाव कर दिया जिसके कारण हजारों लोग रोजगार से वंचित हो गए प्रबंधन को पुरानी नीति के तहत रोजगार देना पड़ेगा भू विस्थापितों की (लड़ाई) संघर्ष में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगी कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि मजदूर वर्ग को एक साथ होकर के आगे बढ़ने की जरूरत है और राजनीति चेतना बढ़ाना होगा एस‌ईसीएल प्रबंधन आज हर तरफ कोरबा वासियों को छल रहा है आज पूरा कोरबा प्रदूषण से भरा हुआ है सबके घर आंगन में प्रदूषण ही प्रदूषण हैं आज केंद्र की सरकार हो या राज्य की दोनों का इतिहास बता रहा है कि उनके द्वारा की गई सारी घोषणाएं और विकास के नारे आम जनता किसानों मजदूरों और बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ा छलावा सिद्ध हुआ है आज किसान और मजदूरों के बच्चों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगार भारत में हैं जो किसान और मजदूर के बेटे और बेटियां रोजगार को लेकर उनका भविष्य अंधकार में हो गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page