घंटा घर के खुले मैदान में जिला पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बैठक रखी । जहां सभी ने अपनी बाते रखी । और आने वाले समय मे अगर उनकी मांगे पूरी नही होती तो आगे की क्या रणनीति होगी उस पर चर्चा की गई । कुछ माह में चुनाव आने वाले है अब सभी सोचने लगे है कि सरकार से उनके वादों को पूरा कर लिया जाए । यही वजह है कि अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है । पटवारी संघ के पदाधिकारी ओमप्रकाश प्रधान ने बताया कि पटवारी अपनी कई समस्याओं से जूझ रहे है इन्ही समस्यायों को दूर करने के लिए बैठक कि गई है उनकी कई मांगे हैं जो काफी समय से लंबित है ।और उन्हें पूरा नही किया गया है ।बैठक में तमाम विषयो पर चर्चा की गई ।
ओम प्रकाश प्रधान ने बताया कि 8 से 10 मांगे है जिनपर चर्चा की गई है जिसमे नियमितीकरण है समय मान वेतन मान का मुद्दा है साथ ही हड़ताल के दौरान का उनका वेतन रुका हुआ है जिसे लेकर भी अधिकारी कुछ नही बता रहे है ऐसे मुददों को लेकर बैठकी की गई है साथ ही अन्य मुददों पर भी अपनी बाटे रखी गई थी ।जिसमे पटवारी भावन भी है आज भी पटवारी किराये के भवन से कम कर रहे है । इस मौके पर बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे।।