कोरबा NOW HINDUSTAN होली के पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट हो चुकी है, पुलिस अधीक्षक ने पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए,सभी थाना व चौकी प्रभारियों को फरमान जारी किया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाए। मंगलवार को होलिका दहन होगा और बुधवार को जिले में धूमधाम से होली पर्व मनाया जाएगा।
सुरक्षा की कमान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के कंधों पर होगी,
इसी कड़ी में पूरे शहर में पुलिस जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया गया वही विभिन्न चौक-चौराहों पर पॉइंट बनाने के साथ ही जवान लगातार पेट्रोलिंग करते रहेगें । एडीशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्थानों पर नजर रखी जा रही है ।
वही होली की खुशियों के बीच सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।