मौसम बदलते ही लगातार निकल रहे जहरीले सांप, कुआ में गिरा घोड़ा करैत वहीं दूसरा कोबरा से बाल बाल बची महिला…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN मौसम का मिज़ाज बदलते ही कोरबा जिले में ज़मीन में रेंगने वाली मौत का सिलसिला शुरू हो गया हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों से आए दिन जानकारी के साथ वीडियो आते रहते हैं, ऐसा ही साप निकलने की दो घटना सामने आई हैं जिसमें पहला मामला दादरखूर्द गांव का है जहां एक कुआ में भारत का सब से ज़हरीला साप common Krait (घोड़ा करैत) गिरा हुआ था जिसके कारण घर वाले बहुत डरे हुए थे और जैसे तैसे लोगों ने साप को रस्सी की मदद से मछली की तरह फसा लिया था पर उसको बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाए जिसके बाद उन्होंने कोरबा जिले के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी अपने टीम सौरव के साथ पहुंचे और साप को कुएं से बाहर निकाला और बड़ी सावधानी से डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया साथ ही बताया यहां आए दिन साप निकालते रहते हैं

वहीं दुसरी घटना पोड़ी बाहर क्षेत्र की हैं जहां राज कुमारी साहू नामक महिला सर्प दंश से बाल बाल बची जिसके बाद पड़ोसी ने इसकी जानकारी जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके फौरन बाद सारथी महिला के घर पहुंचे वहीं विशाल काय 6 फीट को Spectacled Cobra (भारतीय नाग) एक किराने सिलेंडर के पीछे जाकर छुप गया था जिसको वाहा से बाहर निकाला गया तो लोगों की चीख पुकार मच है सांप इतना बड़ा था जिसकी फनकार की आवाज़ सुनकर कि लोगो को रोंगटे खड़े हो गए और उसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गाए, कुछ तो डर से कुर्सियों के ऊपर खड़े हो गए जिसके बाद जितेन्द्र सारथी ने बड़ी सावधानी से साप को डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी ली फिर सभी ने रेस्क्यू टीम का धन्यवाद किया, फिर वन विभाग को जानकारी के पश्चात इसको दूर जंगल में छोड़ दिया गया।जितेन्द्र सारथी ने बताया कोरबा वन मण्डलाधिकारी अरविंद पी एम सर के मार्गदर्शन में लगातार वन्य जीवों को बचाने का प्रयास कर रहे साथ ही आम जनों को भी विभाग का सहयोग करना पड़ेगा तब जाकर कोरबा का जैव विविधता बचा रहेगा, कोरबा का जंगल जैव विविधता से भरा पड़ा हैं उसको बचाने की जरूरत हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page