कोरबा NOW HINDUSTAN अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंची। कार्यक्रम के पहले एयरपोर्ट पर कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया।
जयसिंह ने कांग्रेस का पारंपरिक गमछा भेंट कर प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ की भूमि पर स्वागत किया। प्रियंका ने भी गमछा और अभिवादन स्वीकार करते हुए आत्मीयता से जयसिंह अग्रवाल से हाल-चाल पूछा। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गयीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
