सर्वमंगला-कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग में बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्यवााही, 83 वाहनों से 61300 रूपए जुर्माना वसूला गया…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN 21 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी कोरबा शशिकांत कुर्रे के नेतृत्व में आज सर्वमंगला-कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरूस्ती, हेतु तहसीलदार दर्री कोरबा और कुसमुंडा थाने की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। आरटीओ कोरबा श्री कुर्रे ने बताया कि इन मार्गाे में नो पार्किंग एरिया व बीच सड़क में बेतरतीब खड़े, यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले 83 भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 61,300 रूपए शास्ति राशि वसूल की गई। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने व सड़क पर जाम न लगाने की समझाईश भी दी गई। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

 

Share this Article