मंदिर में चोरी करने वाले 02 चोर पुलिस के गिरफ्त में , चोरी गई चांदी छत्र बरामद…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN प्रार्थी गिरधारी अग्रवाल पिता स्व. रतिराम उम्र 59 साल ने  05 अक्टूबर को कटघोरा थाना में आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राधासागर तालाब किनारे हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर, हनुमान की मूर्ति के उपर लगे लगभग 100 ग्राम चांदी के छत्र को दिनांक 03.10.2023 के रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। दौरान विवेचना जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण (भापुसे) के निर्देशन पर अनु० अधि0 महोदय कटघोरा, पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पतासाजी कर आरोपियो को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से चोरी गई चांदी की छत्र के टुकडों जप्त कर विधिवित् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव, सउनि विनोद खाण्डे, प्रआर 334 संदीप पाण्डेय, आर 364 अजय खुटले, आर 517 महेन्द्र चन्द्रा, आर 536 खम्हन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Share this Article