कोरबा NOW HINDUSTAN विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है । आचार संहिता लगते ही कोरबा की पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है सभी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर कोरबा की पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को बताया कि अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का फ्लैग मार्च कोसाबाड़ी चौक पर समाप्त हुआ।
जहां खुद पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने मात हत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है और इसी तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाता रहेगा।