हरदीबाजार निवासी प्रेमचंद पटेल को कटघोरा प्रत्याशी जाने से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मनाया जश्न …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  कटघोरा विधानसभा से  भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रेमचंद पटेल को टिकट मिलने से उनके  समर्थकों का जोश हाई है. टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल धमाके के साथ उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार प्रेमचंद भारी  मतों से जीतेंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद प्रेमचंद पटेल भाजपा कार्यालय पहुंच कर पत्रकारों से रूबरू हुवे, पटेल ने कहा कि इस बार कटघोरा के जनता का आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिल रहा. कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है।

बता दें कि अभी तक कोरबा जिले के चारों सीटों  पर उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं. सबसे पहले कोरबा विधानसभा सीट से लखन लाल देवांगन. को उसके बाद कटघोरा विधानसभा सीट से प्रेमचंद पटेल पौड़ी उपरोड़ा विधानसभा से रामदयाल उइके एवं रामपुर करतला से ननकी राम कंवर उम्मीदवार बनाकर उतारा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page