कोरबा NOW HINDUSTAN निगम क्षेत्र में कई ऐसे स्थान है जहां आज भी सेफ्टिक टैंक खुले पड़े हुए है । जिसमे मासूम जानवर गिरकर घायल हो रहे है । गुरुवार की शाम आईटीआई गर्ल्स कॉलेज व बगल के हॉस्टल के बीच में एक सेफ्टी टैंक चेंबर में नंदी महाराज गिर गए थे । जिसकी सूचना आस पास के लोगों द्वारा श्री हनुमान चालीसा समूह रामपुर और जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम राताखार बाईपास रोड कोरबा को दी गई । जैसे ही टीमों को सूचना मिली तो तत्काल में दोनों टीमों के गौ रक्षक मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक नंदी महाराज को 2 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद सेफ्टिक टैंक से बाहर निकाला गया । जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम राताखार बाईपास रोड कोरबा द्वारा नंदी महाराज की सेवा उपचार किया गया। उपचार के बाद नंदी को छोड़ दिया गया ।
साथ ही अपील भी की गई कि अगर आप सभी को कहीं भी ऐसा दिखता है गाय जख्मी हो या फिर निधन हो गया हो तो श्री हनुमान चालीसा समूह रामपुर को सूचित कर सकते है । टीम के सदस्य हमेशा सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । आप इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं नाम नीतीश साहू=6263248314 । इस मौके पर दोनों ही टीमों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस कार्य की आसपास मौजूद लोगों ने भी सराहना की।
