मानिकपुर पुलिस द्वारा 103 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा  विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ अवैध नशे के खिलाफ भी मुहिम चला रही है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में सोमवार को 103 लीटर अवैध कच्चा महुआ शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है. मुखबिर सुचना के आधार पर पुलिस के जवान दोपहर के वक्त ढेलवाडीह निवासी बुधवार उरांव पिता ननकी दाऊ उरांव उम्र 50 वर्ष से 103 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

उक्त कार्यवाही मेँ मप्रआर 117 स्मिता बेक, आर 442 अशोक पाटले, आर 263 संजय रात्रे, आर 747 प्रदीप, आर 134 संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा.

Share this Article