NOW HINDUSTAN कोरबा वार्ड क्रमांक 21 खपरा भट्ठा के स्मृति उद्यान के पीछे एक तालाब में एक युवक के डूबने की आशंका को लेकर नगर सेना द्वारा खोजबीन अभियान चलाया जा रही है । बताया जा रहा है कि रात 10:00 के आसपास रामरतन यादव अपने दो दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठे हुए थे । फिर अचानक वो पानी में उतरकर तैरने लगा कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तब उसके दोस्तों ने इसकी सूचना आस पास के लोगों को दी रात में ही उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह एक बार फिर नगर सेना के गोताखोरों द्वारा के जवानों द्वारा वोट के माध्यम से युवक की फिर से खोज भी शुरू कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक शव को बाहर नही निकल जा सका है ।
- Advertisement -
आशंका जताई जा रही है कि राम रतन यादव एक अच्छा गोताखोर था और वह पानी में डूब नहीं सकता यही वजह है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है अब यह जांच का विषय है कि रामरतन पानी मे डूबा है या फिर कुछ और ही मामला है । बहरहाल पुलिस जांच कर रही है कि कही उसकी हत्या तो नही कर दी गई है ।