भाजपा कटघोरा प्रत्याशी ने की हरदी बाजार मंडल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कटघोरा की जनता चाहती है बदलाव प्रेमचंद पटेल…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba  जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का अपने-अपने क्षेत्र में दौरा बढ़ता जा रहा है मतदाताओं के पास पहुंचकर प्रत्याशी अपने लिए समर्थन की मांग कर रहे हैं इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल का जन संपर्क पदयात्रा निरंतर जारी है उन्होंने हरदी बाजार मंडल के तीवरता, सिरकी खुर्द, लिटियाखार,बसीबर एंव रैनपुर में गली गली पैदल चलकर लोगों से भाजपा को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किए। जन संपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने विभिन्न समस्याओं से पटेल को अवगत कराया इस अवसर पर उन्होंनेे कहा कि आप सभी के जन आशीर्वाद से निश्चित तौर पर जन आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। जनसंपर्क कार्यक्रम में हरदीबाजार के मंडल अध्यक्ष हरीश थर वानी युवा मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा पटेल, पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग समर्थन कर साथ-साथ चल रहे हैं।

Share this Article