विहिप बजरंगदल कोरबा द्वारा सफाई कर्मियों के साथ समरसता भोज कर मनाया गया वाल्मीकि जयंती …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN दिनांक 28 अक्टूबर को स्वर्गीय विसाहू दास मेडिकल कॉलेज कोरबा में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में समरसता भोज का आयोजन किया गया। सफाई कर्मियों का आरती तिलक कर उनका सम्मान किया गया व महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन परिचय पर चर्चा की गई जिसमें बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, सुरक्षामित्र, सफाई मित्र आदि सम्मिलित हुए , सभी ने एक साथ बैठ कर भोजन किया । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय कुमार राठौर बजरंग दल जिला संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता राणा मुखर्जी दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजीका पूर्णिमा चौहान, बसंत बैरागी वार्ड संयोजक आदि सम्मिलित हुए ।।

Share this Article