लग्जरी कार इनोवा से गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे,आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा 40 किलोग्राम , एक टोयटा इनोवा कार और मोबाईल फोन 04 नग जप्त …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/महासमुन्द आम निवार्चन 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु हाईवे पर गस्त पेट्रोलिंग कर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो वाहनो व गांजा तस्करो पर निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिंघोडा की टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने वाला है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम त्वरित रूप से नेशनल हाईवे 53 पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की इंतजार कर रही थी कि उडिसा की ओर से एक सफेद कलर का टोयटा इनोवा कार क्रमांक MH 12 CY 4778 आते देखा गया। जिसे ग्राम रेहटीखोल में रोका गया । वाहन में चार व्यक्ति सवार थे, उन्हे इनोवा कार से उतार कर पूछताछ किया तो अपना नाम अमीन अकबर शेख पिता अकबर शेख उम्र 22 साल साकिन कैकाड गली भिंगार नगर अहमद नगर थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) , 2 कामरान आरिफ शेख पिता आरिफ शेख उम्र 20 साल साकिन सदरबाजार भिंगार अहमदनगर थाना भिंगार कैम्प जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) 3- मो. कैफ पिता मो. साहब शेख उम्र 20 साल साकिन कैकाड गली भिंगार नगर अहमद नगर थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) 4- शाहरूख आलम शेख पिता आलम शेख उम्र 30 साल साकिन पानम लकणमला नागर देवले थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) होना बतायें। वाहन की तलाशी लेकर डिक्की चेक किया तो पिछे डिक्की मे 40 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा मिलना। जिसमें संबंध में पूछताछ कर मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने के वैधानिक दस्तावेज मांग जो किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर आरोपियों के कब्जे से 01- 02 नग प्लास्टिक ग प्लास्टिक बोरीयों मे भरा हुआ 20-20 किलोग्राम मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40 रूप्यें कीमती 20,00,000 रूपये, टोयटा इनोवा कार क्रमांक MH 12 CY 4778 कीमती 20,00,000 रूपयें, मोबाईल फोन 04 नग सहित जुमला कीमती 40,57,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सिंघोडा में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं स्टाफ द्वारा की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page