कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया सघन जनसम्पर्क….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा  जिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में सियासी घमासान प्रारम्भ हो चुका है। राजनीतिक दल के नेता क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर जनता से सीधा संपर्क साध रहें हैं। पाली-तानाखार विधानसभा में लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी ने महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है। पाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार इस बार कांग्रेस प्रत्याशी बतौर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार अपने समर्थकों के साथ पोंडी-उपरोडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाद व पोंडी खुर्द पहुंची। महिला प्रत्याशी होने की वजह से क्षेत्र में महिलाओं का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है।
ग्राम पंचायत पोंडी खुर्द में ग्रामीणों के साथ बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं एक साधारण महिला हूँ जिस प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। बहुत अरसे बाद पाली-तानाखार विधानसभा से किसी महिला प्रत्याशी को अवसर दिया गया है। बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओ ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद महिला को टिकट मिला है हम सभी महिलास कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।
जनसम्पर्क के दौरान ग्राम लाद व पोंडी खुर्द की महिलाओ ने कहा कि हम जन्म से कांग्रेस के मतदाता हैं और कांग्रेस पार्टी को ही वोट देंगे। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार को बताया कि ग्रामो में अनेक समस्या निर्मित है। महिला प्रत्याशी जो एक गृहणी होने के नाते भी क्षेत्र की समस्या पर ध्यान जरूर देंगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page