NOW HINDUSTAN सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2023 का शुभारंभ परम सम्मानित डाक्टर प्रेम सागर मिश्रा सर, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एसईसीएल, बिलासपुर के द्वारा विडियो के माध्यम से सतर्कता शपथ दिला कर की गई| वर्तमान में एसईसीएल, द्वारा 16 अगस्त से 15 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विद्दालयो एवं ऑफिस में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताये आयोजित की गई तथा पिड्पी से सम्बंधित बैनर पोस्टर भी सभी उपक्षेत्रो में वितरण किया गया।
इसी तारतम्य में आज 31 अक्तूबर को भारत देश के एकता के सूत्रधार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है| कार्यक्रम का शुभारभ दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा लौह पुरुष के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| सर्वप्रथम सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को एकता शपथ एवं सतर्कता शपथ दिलाया गया| कार्यक्रम में डीएव्ही, पब्लिक स्कुल, एसईसीएल, कोरबा के छात्र/छात्राओं को भी शपथ दिलाया गया| इसके बाद दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा एकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जो की ऑफिसर्स कालोनी, सुभाष कालोनी, से होते हुए डीएव्ही स्कुल, में समाप्त हुआ| कार्यक्रम की व्यवस्था अश्विनी शुक्ला, प्रबंधक(का), कोरबा क्षेत्र एवं सुहास भादे के द्वारा किया गया।
अंत में महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई| कार्यक्रम में राजेश कुमार गुप्ता, नोडल अधिकारी(सतर्कता)/महाप्रबंधक(खनन), भानु सिंह, स्टाफ ऑफिसर(सिविल), थिरु कुमारन स्टाफ ऑफिसर(ई&एम), एस.के.पी. शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सुभाष सिंह, नविन सिंह, राजगोपाल, शैलेश तिवारी, संजय दास, के. पी. सिंह, श्री बिस्वास, श्री खांडे इत्यादि श्रम संघ प्रतिनिधि, सिस्टा/कौंसिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे| कार्यक्रम में मंच संचालन के. पी. सिंह, वरी प्रबंधक(का), कोरबा क्षेत्र के द्वारा किया गया| कार्यक्रम को सफल आयोजन में श्रीमती अनामिका, प्राचार्य, डीएव्ही, पब्लिक स्कुल, एसईसीएल, कोरबा का विशेष सहयोग रहा।