जिले में 4 दिसंबर तक मनाया जाएगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा,सारथी रथ के माध्यम से आमजनों को परिवार नियोजन हेतु किया जाएगा जागरूक…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में प्रतिवर्ष की भाँति “परिवार कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को सीएमएचओ डॉ. केसरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डीएचओ डॉ. सी.के. सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, डीपीएम डॉ. अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। प्रचार-प्रसार रथ द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में घूमकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन पुरूष नसबंदी अस्थाई साधन जैसे निरोध, छाया, अंतरा, आई.यू.सी.डी, पी.पी.आई.यू.सी.डी. तथा महिला नसबंदी के संबंध में जागरूकता प्रदान किया जाएगा।
सीएमएचओ ने बताया कि परिवार नियोजन भारत सरकार की नीतिगत अनिवार्यता है। जिले में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने और निरोध के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस संबंध में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को इस पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा दो भागों में बाँटा गया है। जिसके अंतर्गत 21 नवंबर से 27 नवंबर तक मोबिलाईजेशन फेस (दंपति संपर्क पखवाड़ा) आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा मितानिनों के द्वारा पुरूष गर्भ निरोधक (निरोध, पुरूष नसबंदी) के लिए इच्छुक जोड़ों की पहचान, संवेदीकरण और पंजीकरण किया जाएगा। ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भी पुरूष नसबंदी के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा जिले में सारथी रथ के द्वारा पुरूष नसबंदी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक सर्विस डिलवरी फेस आयोजित किया जाएगा।
इसमें जिले के मेडिकल कॉलेज, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा, करतला, पाली तथा पोंड़ी-उपरोड़ा में प्रमुखता से पुरूष तथा महिला नसबंदी शिविर रविवार को छोड़कर आयोजित किए जाएंगे। पोंड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के पुरूष नसबंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ी-उपरोड़ा में तथा महिलाओं की नसबंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में कराया जा सकता है। नसबंदी उपरांत हितग्राहियों को अंतराल महिला नसबंदी हेतु 2000 रुपए, प्रसवोत्तर महिला नसबंदी हेतु 3000 तथा पुरूष नसबंदी हेतु 3000 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।
सीएमएचओ ने कहा कि पुरूषों की नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है। साथ ही ऑपरेशन के समय कोई दर्द नहीं होता है, नसबंदी के बाद तुरंत घर जा सकते हैं एवं कोई शारिरिक कमजोरी नहीं आती। पुरुष नसबंदी उपरांत पहले की तरह शारीरिक श्रम कर सकते हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार तथा सीएमएचओ डॉ. केसरी ने जिले के परिवार नियोजन के पात्र इच्छुक पुरूष हितग्राहियों तथा दंपतियों से अपने परिवार को सीमित रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पुरूष नसबंदी (प्रमुखता से) कराने तथा परिवार नियोजन के अन्य साधन अपनाकर अपना व अपने परिवार का जीवन सुखी एवं खुशहाल बनाने की अपील की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page