पनगवा कंजर पहाड़ पर हुई दंतैल हाथी की मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत होगी कार्यवाही….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल के पनगवा कंजर पहाड़ क्षेत्र में 11केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आने से लगभग 20 वर्ष के दंतैल हाथी की मृत्यु हो गई। वन विभाग ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि समय पर विद्युत लाइन को ठीक किया जाता तो इस घटना को टाला जा सकता था। इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की बात डीएफओ ने कही हैं।
कोरबा राजस्व जिले के अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी की मृत्यु का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मौके पर एक दंतैल हाथी की मृत्यु हो गई जो कुछ दिनों से वहां सक्रिय था। इस क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी की 11केवी क्षमता वाली विद्युत लाइन गुजरती है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से लाइन के झूलने से संभावित खतरा बना हुआ था और इस बीच दंतैल हाथी की मृत्यु हो गई।
डीएफओ कुमार निशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि दंतैल हाथी के सर का संपर्क बिजली तार से होने के कारण उसकी जान गई। समस्या को लेकर कुछ समय पहले हमने सीएसपीडीसीएल को अवगत कराया था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दंतैल हाथी की मौत का मामला अपने आप में गंभीर हैं। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामले की जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share this Article