NOW HINDUSTAN डाक मत पत्रों के पहले परिणाम की घोषणा की गई जिसमें रामपुर विधानसभा से कांग्रेस को 3578 हुआ बीजेपी को 2768 मत प्राप्त हुए हैं जिसमें कांग्रेस 810 मतों से आगे चल रही है वहीं कोरबा के डाक मत पत्रों की भी घोषणा की गई जिसमें कांग्रेस को 2378 व भाजपा को 2896 मत प्राप्त हुए हैं अभी सिर्फ रुझान है परिणाम की घोषणा होना बाकी है