NOW HINDUSTAN. कोरबा राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमला करने वालों की की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी हैं.
बता दें कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद है.
वारदात के बाद जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दौड़ भाग कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर आए स्कॉर्पियो से थे, लेकिन बाद में एक राहगीर की स्कूटी छीनकर फरार हो गए