छात्रा की पिटाई करने वाले सहायक शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा। शिक्षक की गलती बताने पर छात्रा की पिटाई करने वाले सहायक शिक्षक को डीईओ ने निलंबित करते हुए स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के केन्हाडांड स्कूल में अध्ययनरत छात्रा को मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिला था। जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी थी। जब बात सहायक शिक्षक को पता चली तो उन्होंने गलती को सुधारने के बजाय छात्रा की छड़ी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा दहशत में थी और स्कूल जाना बंद कर दी थी। जिसकी शिकायत शाला प्रबंधन सिमिति ने शिक्षा विभाग से की थी। शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने तत्काल प्रभाव से केन्हाडांड के सहायक शिक्षक दुर्गेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।

Share this Article