सड़क के बीचो- बीच अचानक आए गजराज, सड़क पर लगा कुछ देर के लिए जाम….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा/ कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ऐतमानगर रेंज के अलग अलग क्षेत्रों में 60 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस बीच बीती रात कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसिया के पास एक हाथी सड़क के बीचों-बीच आ गया। बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से मार्ग के दोनों तरफ अवागमन रुक गया। करीब दस मिनट तक हाथी बीच सड़क पर ही था। सड़क के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया।

Share this Article