ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोरबा पुलिस ने 62 गुम इंसान किये दस्तयाब , 15 नाबालिक बच्चों को सकुशल बरामद कर सौंपा गया परिजनों को….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर (छ.ग.) एवं कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुर (छ.ग.) से प्राप्त निर्देशानुसार  कोरबा जिले में विशेष अभियान चलाकर गुम बालक/बालिकाओ को खोजने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके तारतम्य में जिला कोरबा में 01 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक जिला स्तर पर “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया गया।
जिसमें जिला कोरबा के गुम बालक/बालिकाओं को थाना/चौकीं से विशेष टीम बनाकर खोजकर उनके परिवार के सुपूर्द किया गया है। 01 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक कुल 03 बालक, 12 बालिका, 12 पुरुष, 35 महिला कुल 62 गुम इसान को बरामद किया गया है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में जिला कोरबा के गुम बालक/बालिकाओं के लिये विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकीं क्षेत्र के कुल 22 नाबालिग बच्चों को बरामद किया हैं। गुम बच्चों के कुछ प्रकरणों में आरोपियों द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के फलस्वरूप उनके कब्जे से बच्चों को छुडाकर आरोपियों को जेल भी भेजा गया है एवं भविष्य में भी जिला पुलिस द्वारा गुम बच्चों के बरामदगी हेतु अभियान निरंतर चलाया जावेगा।

Share this Article