पार्षदो ने नगर निगम महापौर को हटाने कोरबा विधायक को सौंपा ज्ञापन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिला नगर निगम महापौर को हटाने इन दिनों भाजपा पार्षद लामबंद हो गए हैं। पिछले दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर महापौर बनने की जांच करते हुए प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की गई थी। इसके बाद भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने विधायक लखनलाल देवांगन से मुलाकात कर इस संबंध में आवश्यक हस्तक्षेप करने की गुजारिश की।
प्रदेश में इन दिनों नगरीय निकायों में पदस्थ महापौर व अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा में भी भाजपा पार्षद दल द्वारा पहल की जा रही है। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद शुक्रवार की संध्या भाजपा पार्षदों ने विधायक लखनलाल देवांगन के निवास स्थान पर मुलाकात कर इस संबंध में पहल करने की मांग की है।
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद ऋतु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, विकास अग्रवाल, कमला बरेठ, धनश्री साहू, कविता नारायण, पुराइन बाई, शैल कुमारी राठौर, विजय साहू, फिरत साहू, बुधवार साय, उर्वशी राठौर, सुफल दास, भानुमति जायसवाल, अनीता सकुंदी यादव, अजय गोंड़, नारायण दास महंत, अमित मिंज आदि उपस्थित रहे।

Share this Article