NOW HINDUSTAN कोरबा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 131 पुरूषों ने नसबंदी कराया है। जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला में 06, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी-उपरोड़ा में 17 तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में 64 पुरुषों ने नसबंदी कराकर छोटा परिवार सुखी परिवार का सपना साकार किया है।
सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि जिले में सास-बहु सम्मेलन तथा मोर मितान मोर संगवारी सम्मेलन के माध्यम से ‘‘स्वस्थ्य मॉ स्वस्थ्य बच्चा जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ थीम के साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा पात्र दंपत्तियों को पुरुष नसबंदी कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दंपत्तियों में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता महत्वपूर्ण है पुरुष नसबंदी में हितग्राही को 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिले में रविवार को छोड़कर मेडिकल कॉलेज कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा, कटघोरा, पाली तथा करतला में पुरुष व महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक पुरुष तथा महिलाएँ नसबंदी कराने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्र के आरएचओ, ऑगनबाडी कार्यकर्ता तथा मितानिन से संपर्क कर सकते है।
पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 131 पुरुषों ने कराया नसबंदी….
