चिल्लर लेने के बहाने बुजुर्ग से 6000 की ठगी…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती बेटे से मिलने पहुंचे बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया । कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटेश्वर नगोई निवासी विश्राम सिंह कंवर अपने बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।  किसी काम से विश्राम सिंह कंवर अस्पताल से जब बाहर आया । तो वहां उसे एक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि वह बुजुर्गों को वह जानता है और बुजुर्ग भी उसके परिवार को जानते हैं और काफी देर तक वह उनसे हाल-चाल पछता रहा फिर उसने बुजुर्ग से चिल्लर पैसे की मांग की बुजुर्ग ने कहा कि जब उसके पास पैसा नहीं है फिर वह उसको बोला कि आप जेब में देखें आपके पास पैसा होगा मना करने के बाद भी युवक ने बुजुर्ग के पास रखे ₹6000 ले लिए और उसे अपने मोटरसाइकिल बिठाकर कोसाबादी चौक तक ले गया है जहां उसे कहा कि वह उसे वहां पर उसके पूरे पैसे दे देगा वहां पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार बुजुर्गों को वहीं छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल पहुंचकर विश्राम सिंह कंवर ने अस्पताल चौकी में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
Share this Article