कोरबा: सार्वजनिक श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव समिति पुरानी बस्ती द्वारा शुक्रवार की शाम भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जस गायक मनीष मनचला और उनकी टीम ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी।
- Advertisement -
सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि शामिल राजा रवि भूषण प्रताप सिंह ने मां भगवती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डॉ विवेक रंजन महतो का भी पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया

यस गायक मनीष मनचला और उनकी टीम ने भक्ति संगीत की ऐसी प्रस्तुति दी जिसे सुनकर श्रद्धालु देर रात तक झूमने को मजबूर हो गए। वहीं देवी देवताओं की आकर्षक झांकियों को देख लोग भाव विभोर हो उठे।