चोरी के दो कथित आरोपियों को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार , कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी के जेवर बकिये गए जब्त….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा पुलिस ने चोरी के दो कथित आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। कथित आरोपियों के कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी जेवर बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा हैं की कथित आरोपी बिलासपुर जिले के शातिर चोर हैं। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि मामला दर्ज किया गया।
प्रार्थी राकी चौरसिया पिता राजकिशोर चौरसिया के घर से 08 दिसम्बर के मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले के सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस की जा रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोशल मीडिया में वायरल किया गया था।
तब मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त संदेहीगण थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाश किस्म का व्यक्ति हैं। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर कथित आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इंकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ कोरबा जाकर चोरी करना स्वीकार किया। कथित आरोपी चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है।
मामले में दो अन्य कथित आरोपी फरार बताये जा रहे है जिनकी पतासाजी की जा रही है। उक्त कथित आरोपियों को पकड़कर कोरबा लाया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, उनि सुमनलाल पोया, सउनि परमेश्वर गुप्ता, सउनि दुर्गेष राठौर, आरक्षक योगेश सिंह, आरक्षक ज्योति टोप्पो, सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंह, चंद्रशेखर पांडे आरक्षक आलोक, सुशील यादव, रितेश शर्मा, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -
Share this Article