दिव्यांग बच्चों को उपकरण के साथ दिया गया बोर्ड से प्रमाण पत्र….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक  सौरभ कुमार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय

- Advertisement -

समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए आकलन एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन आज दिनांक 16 12 2023 को बीआरसी अंधरी कछार कोरबा में किया गया। दिव्यांग शिविर में कुल 65 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें मानसिक दिव्यांग 6 बच्चे अस्थि बधिर 23 क 8 थॅलेसेमीज दो पूर्ण दृष्टिबाधित तीन अल्प दृष्टि 6 मुख बधिर 6 बवनापन एक श्रवण बाधित 6 आस्थामिक दो फिजिकल सेल 4 से ग्रसित बच्चों शिविर में शामिल हुए शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 14 दिव्यांग बच्चों का दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाया गया साथ ही 10 दिव्यांग बच्चों का यू आई डी कार्ड बनाया गया शिविर में विशेष रूप से मेडिकल बोर्ड से विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। अस्थिबाधित के डॉक्टर जी दीवान सिकलसेल डॉक्टर जीएस यात्रा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अरूणिता सिसोदिया श्रवण बाधित डॉक्टर ज्योति मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय तिवारी कृत्रिम प्रत्यारोपण हेतु डॉक्टर जीना उपाथित रहे। साथ ही पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी  जी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन व जिला मिशन समन्वयक  मनोज पांडेय एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल तथा विकासखंड समन्वयक अनिल रात्रे द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थिति में शिविर आयोजन किया गया उक्त शिविर में जिला परियोजना कार्यालय के जावेद अख्तर बी आर पी, श्री ज्वाला, सुश्री सुलोचना जायसवाल लेखापाल रेनू व समस्त बीआरसी स्टाफ द्वारा शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। पलको द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिए गए उपकरण से खुशी जाहिर किया गया।

Share this Article