डॉग शो में जिले के कार्लोस नामक डॉग ने जीता पुरस्कार

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा कोलकाता शहर में हुए इंटरनेशनल डॉग शो में जिले के कार्लोस डॉग ने चैम्पियन का खिताब हासिल किया है। जर्मन शेफर्ड ब्रीड के इस डॉग ने विदेशी नस्ल के डॉग को हराकर पहले स्थान पर रहा। कार्लोस की चुस्ती-फुर्ती, पहचानने की शक्ति और अनुशासन ने सबको हैरान कर दिया। इसे ट्रेनिंग देकर आशीष कदम व रोशन सुमन ने ऐसी स्पर्धाओं के लिए उसे तैयार किया है। कार्लोस को अनुशासन व आदेश पालन के कारण भी सर्वश्रेष्ठ डॉग का पुरस्कार मिला।
श्री कदम ने बताया कि बिलासपुर में डॉग शो स्पर्धा में प्रोफेशनल रेंज में कार्लोस बेस्ट इन शो का खिताब जीत चुका है। इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश राठौर, उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवस, रश्मि श्रीवास सहित अन्य ने कार्लोस डॉग से प्रदेश को अलग पहचान दिलाने पर ट्रेनर के प्रयासों को सराहा।

Share this Article