पुलिस अधीक्षक ने मानिकपुर चौकी का लिया जायजा- दरबार लगाकर सुनी फरियाद ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा वर्ष 2023 के अंतिम महीने में लंबित मामलों का निराकरण करने को लेकर कोरबा जिले के सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मौके की स्थिति देखने के लिए अधिकारियों का निरीक्षण भी लगातार जारी है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला भी मानिकपुर चौकी पहुंचकर वहां का जायजा लिये और दरबार लगाकर लोगों की शिकायत भी सुनी। काफी समय से लंबित मामलों की स्थिति को जानने और उन्हें निराकृत करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस थाना की मानिकपुर चौकी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने यहां के कामकाज का जायजा लिया। अधिकारी के यहां आने की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए थे। इससे पहले कई क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी की उपस्थिति दर्ज हुई है और वहां की समस्याओं को जानने के साथ निराकरण भी किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि काफी समय से लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने के साथ उन्हें शून्य किया जाए।

Share this Article