नये पुराने कपडों का किया गया वितरण , हरिहर धरती की पहल

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी, सभी लोगों के तन-मन और धन के असीम सहयोग से रविवार को *हरियर धरती*  के सदस्यों ने कोरबा से 50 किमी दूर खूंट सरई और बोडा नाला (सतरेंगा) गाँवों में जरूरत मन्द लोगों के बीच 150 नये कम्बल, 40 साड़ियां, 20 कुर्ती 20 टी शर्ट, 130 मच्छरदानी,200चादर एवं बहुत सारे नये पुराने कपड़ों को वितरित किया गया।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में *हरियर धरती* के सक्रिय कार्यकर्ताओं में निम्न लोग उपस्थित रहें–गुलाब ध्रुर्वे, टी आर कश्यप, प्रमोद पटेल,अजय साहू,सुधीर, धर्मवीर, गणेश स्वर्णकार, संजय साहू,संजीत गोंड, लक्ष्मण गोंड, धनेश्वर साहू ,राना प्रताप ,आनंद गुप्ता एवं संतोष । पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों को *हरियर धरती* के ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद  दिया गया ।

Share this Article