NOW HINDUSTAN कोरबा शहर के समीप बसे ग्राम दादर खुर्द में शीतकालीन छुट्टियों के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया हैं।
शीतकालीन छुट्टियों के मौके पर अंचल के क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य खेलकूद आयोजित किए जा रहे हैं। दादर खुर्द में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता रजनीश देवांगन खिलाड़ियों से रूबरू हुए तथा सभी को खेल भावना आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमें शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेलकूद में हर किसी को अपना जौहर दिखाना चाहिए। व्यायाम के साथ भरपूर मनोरंजन मिलता है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार राठौर, यासीन खान, गोप लाल राठिया, देवेंद्र चौहान, सदानंद पटेल, रामदास पटेल के साथ लालीराम पटेल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मण जटवार, छोटेलाल साहू, हेमंत चंद्र दौऊ साहू, लक्ष्मी गुप्ता, उमाशंकर, प्रफुल्ल पटेल, विक्की पटेल, उम्मीद केवट, अशोक पटेल, विशेश्वर पटेल, पिंटू यादव सहित समस्त क्षेत्रवासी क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
अंचल के दादर खुर्द क्षेत्र में होने जा रहे पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ…
