NOW HINDUSTAN. कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोईदा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । गुरु के छायाचित्र व जैतखाम की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की गई। जैतखाम में राजेन्द्र कुमार ओग्रे ने सफेद ध्वज का नया झंडा चढ़ाया गया। समाज के लोगों ने जैतखाम की आरती कर बाबा की महिमा में गीत गाए । जय जय सतनाम से गूंज उठा । प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रवीण कुमार गेंदले, पुरुषोत्तम ओग्रे,हेमंत कुमार गेंदले,राजेन्द्र ओग्रे,पूजारी राधे श्याम कुर्रे,अभिषेक गेंदले, सीताराम ओग्रे, टीकाराम ओग्रे,यश कुमार, अनिल ओग्रे,विजय ओग्रे, रंजीत कुर्रे, संदीप,अमन, प्रदीप, आशीष मिर्री,चन्द्रभान गेंदले,अजेन्द्र गेंदले, शशि भूषण, देवकुमार,राजू ओग्रे, विनोद, नरेंद्र, रविन्द्र सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।