ग्राम बोईदा में सर्व आदिवासी समाज ने पूजा कर निकाली कलश यात्रा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिलांतर्गत ग्राम बोईदा में कांति मैदान में सर्व आदिवासी समाज ने पूजा-अर्चना कांति मैदान से मांदर की थाप पर कलश यात्रा निकाली। शोभायात्रा में आदिवासी अपनी संस्कृति की झलक दिखा रहे थे। युवक-युवतियां, महिला, पुरुष ने “जय सेवा जय बूढ़ादेव” के जयकारे के साथ कलश यात्रा बस स्टैंड, गुड़ी चौक, आनंद नगर, सड़कपारा होते हुए वापस कांति मैदान पहुंची। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में सरपंच हेमलता जगत, चन्द्रभान पोर्ते, डी.पी. कोर्राम, कांति मैदान अध्यक्ष बसंत मरावी, मनोज जगत, पूर्व सरपंच ईश्वरी मरावी, सिरली सरपंच सेवक राम मरावी, संत मरावी, राजेश जगत, चन्द्रभान आयाम, नरेन्द्र मरकाम, सविता मरावी, मीरा बाई मरावी, रीना मरावी, फुल बाई, दुर्गेश मरावी, रामकुमार जगत, नरेश मरावी, बलदेव मरावी, उदय सिंह मरावी, बलदेव जगत, भुनेश्वर मरावी, यश जगत, लम्बोदर कंवर, बिरेन्द्र मरावी, हेमंत मरावी, बलदाऊ जगत, तुला ओटी, यश जगत, कपिल मरावी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Share this Article