गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, 04 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, पसान पुलिस की कार्यवाही…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba  पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर की जिले में गुंडा बदमाशों और अवैध कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए इसी के तहत पसान पुलिस ने दिनाँक 01.01.2024 को प्रार्थी अजमेर सिंह निवासी रामपुर स्कूलपारा थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि गाँव के ही देव प्रसाद गोंड़ ,भोले, आधार सिंह पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी देते हुए घर अंदर घुसकर लाठी डंडे से मारपीट किया गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पसान में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 452,294,506,323,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक नवल साव के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु दिनांक 03.01.2024 को अपने अधिनस्थ स्टाफ सउनि संतोष तांडी आरक्षक, श्याम सिदार ,दिनेश निराला के साथ मिलकर आरोपी गण 01 देव प्रसाद ,02 रामखिलावन उर्फ भोले 03 आधार सिंह 04 श्रीमती भगवनिया बाई पति देवप्रसाद सभी निवासी रामपुर थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share this Article