2×660 मेगावॉट कोरबा वेस्ट सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की स्थापना को लेकर पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक जनसुनवाई आयोजित …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN दर्री क्षेत्र में 2×660 मेगावॉट कोरबा वेस्ट सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना की जानी है । जिसे लेकर दर्री लाल मैदान में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आयोजित की गई ।

- Advertisement -


कांग्रेस सरकार के समय 1320 मेगावॉट सयंत्र का भूमिपूजन किया गया था । सयंत्र निर्माण के लिए आयोजित जनसुवाई में कोरबा अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह , पर्यावरण अधिकारी शैलेश पिस्दा की मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में लोक जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगो ने सयंत्र लगाने की मांग की वही कई लोगों ने कहा कि सयंत्र लगाने के पहले राखड़ की समस्या को दूर करने की पहल करे । देखा जा रहा है कि कही भी राख को फेंक दिया जा रहा है । राखड़ की समस्या को लेकर विधुत मंडल गंभीर नही है । ना ही सीएसआर से कोई कार्य किया जा रहा है । सिर्फ उत्पादन पर ही जोर दिया जा रग है । ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांव के लोगों का ध्यान नही दिया जा रहा है । उन्हें भी रोजगार नही दिया जा रहा है । पहले क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने की पहल की जाए ।

इस मौके पर विधुत मंडल  के अधिकारी मौजूद थे । पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर  तैनात रही।

Share this Article