NOW HINDUSTAN korba सरायपाली :- शासकीय हाईस्कूल रोहिना में कक्षा दसवीं के छात्रों को नेवता भोज के साथ भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक टी आर पटेल थे। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एके जायसवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में व्याख्याता कमलेश साहू, केके साहू, शिक्षक एके पटेल, एसके पटेल, सहायक शिक्षक के कमार, लीला पटेल एसआर साहू आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान दसवीं के छात्रों को तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने गीत कविता प्रस्तुत कर अपने अनुभव साझा किये । शिक्षकों ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी, अच्छे अंक अर्जित करने एवं करियर बनाने एवं जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा नेवता भोजन का आयोजन कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना का शुभारंभ भी किया गया। शिक्षकों ने जन समुदाय से इस योजना में अपना योगदान देने की अपील की। जन समुदाय अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ एवं अन्य विशेष आयोजन के अवसर पर नेवता भोजन का आयोजन स्कूलों में कर सकते हैं। समस्त छात्रों को मध्याह्न भोजन के साथ खीर पुड़ी, केला, बिस्किट, बड़ा समोसा भी परोसा गया। आज की कार्यक्रम का संचालन सुमित्रा यादव, कामिनी राणा एवं आभार व्यक्त दिव्या गंधेल ने की।