विभिन्न कार्यों के लिए – सरला कोसरिया की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री ने की राशि स्वीकृत….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रबंधन के प्रदेश सह-संयोजक श्रीमती सरला कोसरिया ने बताया कि विगत 5 वर्षों से सरायपाली क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली,सड़क और पानी के लिए तरस रही थी , इन 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने विकास के एक ईंट भी नही लगा पायी थी, क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाले केंद्र सरकार की राशि भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई,कांग्रेस की सरकार और उसके लोग क्षेत्र की विकास छोड़ अपनी ही विकास में लगे हुए थे इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित किये है इसलिए प्रदेश की जनता ने इन्हें सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लगातार क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा विकास कार्य की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष,महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह-संयोजक श्रीमती सरला कोसरिया के अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने सरायपाली विधानसभा के निम्न ग्रामों में निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। जिसमे कोटद्वारी में सी. सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, हरीबनपुर में सी.सी. रोड़ के लिए 5 लाख रुपये, चिवरकुटा में सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, जम्हारी में सी.सी. रोड़ के लिए 5 लाख रुपये, आवलाचक्का में सी.सी. रोड़ के लिए 5 लाख रुपये, बड़ेसाजापाली में सी.सी. निर्माण के लिए 6 लाख रुपये, हरदा में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये।तथा प्रभारी मंत्री ने आश्ववत किया है कि आने वाले समय में सरायपाली के जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा या मूलभूत जैसे कार्य के लिए भटकना नही पड़ेगा क्योकि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वाली और विष्णु का सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार चल रही है। मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में जनता की समस्याओं को दूर करने और विकास पथ पर अग्रसर रहने “सदैव तत्पर” रहूंगी। इस स्वीकृत निर्माण कार्य के लिए श्रीमती कोसरिया ने प्रभारी मंत्री को धन्यवाद प्रेषित की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page