NOW HINDUSTAN कोरबा लोकसभा।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सुश्री सरोज पांडे को सांसद प्रत्याशी बनाये जाने पर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के दीपका मण्डल के पूर्व मंत्री संतोष गुप्ता जिला कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता अरूनीश तिवारी जिला के पिछड़ा वर्ग के महामंत्री दीपक जायसवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दीनदयाल अग्रवाल भाजपा के युवा नेता अभिषेक सिंह के द्वारा बजरंग चौक में फटाखे फोड़कर मिठाई खिलाकर खुसिया मनाई गई एवं सबको बधाई प्रेषित किया गया l दीपका मण्डल के पूर्व मंत्री संयुक्त रूप कहा कि कोरबा लोकसभा से सरोज पाण्डेय को टिकट देकर निश्चित रूप से कोरबा की जनता का विश्वास जीत लिया है l निश्चित रूप से प्रचंड मतों से जीतकर देश मे तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश मे स्थायी सरकार बनाएंगे और प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी का शुभारंभ करेंगे l इस अवसर पर भाजपा के अरुनिश तिवारी सतोष सिह अभिषेक सिह दीपक जयसवाल सतोष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे