NOW HINDUSTAN भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जांजगीर चांपा के जांजगीर ग्रामीण मंडल के द्वारा ग्राम पीसोद में युवा साथियों के साथ “नमो युवा चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा के प्रभारी सुभाष राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा चौपाल के माध्यम से 400 पार पे चर्चा कर विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करने का आव्हान किया। आज देश का हर युवा तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं।
राठौर जी ने चौपाल में नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 सालों में किए गए कार्यों और उनके द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया , मोदी जी के द्वारा धारा 370 को हटाया गया एवं तीन तलाक को बंद कराया गया और इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें लाकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी प्रधानमंत्री के रूप में देखने पर चर्चा की गई तथा जांजगीर-चांपा विधानसभा के प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े जी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजना बोला गया ताकि जांजगीर चांपा विधानसभा के मुद्दों को दिल्ली में उठाया जाए इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश राणा, जांजगीर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, प्रमोद कश्यप,योगेश सिंह, अमन सिंह,त्रिलोक साहू,अनिकेत प्रजापति,रैनसिंह,प्रांजल,हरीश, चंद्रकांत, प्रदीप, विनायक, प्रमोद ,राकेश,विवेक,अमन साहू, प्रजापति, योगेश,तुषार,अजीत, भुरू साहू, लोकेश,हरीश, संदीप, ओमप्रकाश, योगेश, दुर्गा,नवीन और भी अनेक कार्यकर्ता एवं ग्राम की युवा मौजूद रहे।