प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से मिले सहायक शिक्षक…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  जिले में रिक्त 210 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के लिए सहायक शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति संबंधित ज्ञापन में सहायक शिक्षकों ने यह उल्लेख किया है कि पदोन्नति विभाग की उदासीन रवैया के कारण विगत डेढ़ वर्षो से अटकी हुई है इसका प्रमुख कारण है कि पदोन्नति के प्रति गंभीरता नहीं दिखाना जबकि अन्य जिलों में पदोन्नति कई कई बार हो चुकी है। आज सहायक शिक्षक अन्य जिलों से पदोन्नति के मामले में पीछे हो गए हैं। परंतु सरकार बदलने से इन शिक्षकों में एक बार पुनः पदोन्नति की आस जगी है इस संबंध में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा से 50 से अधिक सहायक शिक्षकों ने नोहर चन्द्रा के नेतृत्व में मिला और लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व कोरबा जिले में रिक्त प्रधान पाठक पदों पर 14/10/2022 की स्थिति में पदोन्नति करवाने के लिए कहा। श्री अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि जिला शिक्षा अधिकारी अभी निलंबित हैं जैसे ही यहां जिला शिक्षा अधिकारी आयेंगे तो रिक्त प्रधान पाठक पदों पर पदोन्नति शीघ्र करवाया जाएगा। इस अवसर पर दुर्गेश कुमार राजपूत, फिरू साहू, बलराम भारद्वाज, टीकाराम चौहान, राधे मोहन तिवारी, शैलेंद्र भारती, ईश्वर सिंह, अन्नू कुमार, अमित जांगड़े, छत्रपाल सिंह राज, संजय गुप्ता, रामकुमार रात्रे, दिलीप शर्मा, छत्रपाल सिंह मानसर, कन्हैयालाल नारंग, फिरत राम कश्यप, देवेंद्र कुमार वैष्णव, पदम प्रकाश साहू, रवि शंकर, श्रीमती अंजलि तिवारी मीना कंवर, संगीता साहू, मीना साहू सहित कोरबा जिला के सभी ब्लॉक के सहायक शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page