आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार को, आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जिल डिवीजन बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में यकृत रोग (लिवर डिसीज ) हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 9 मार्च शनिवार को मध्यान्ह 1 बजे से होटल हेरिटेज इन टीपी नगर में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिवीजन बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में यकृत रोग (लिवर डिसीज) हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित है। जिसमे हिमालया फार्मा बैंगलोर के साइंटिफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया द्वारा आयुर्वेदानुसार यकृत रोग के कारण, निदान एवं उपचार पर विशेष प्रकाश डालकर इस विषय पर चिकित्सकों के अनुभवों को साझा करने के साथ परिचर्चा की जाएगी । इस आयुष चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा जिले के सभी बी.ए.एम.एस. चिकित्सक सदस्यों के अलावा हिमालया फार्मा बैंगलोर के साइंटिफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ.विपिन कटारिया, रीजनल मैनेजर आनंद पांडेय एवं सेल्स ऑफिसर चक्रपाणि पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपने आसपास के सभी आयुष चिकित्सकों को इस सम्मेलन की सुचना देने तथा सभी आयुष चिकित्सकों (बीएएमएस) को यकृतरोग पर आयोजित इस विशेष संभाषा परिषद के इस विशेष चिकित्सक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page