NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा अंतर्गत छुरी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं में शुमार रहे नरेश देवांगन ने अंतत: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय और उनकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान उपस्थित लोगों के समक्ष नरेश देवांगन ने सुश्री सरोज पांडेय को समर्थन देते हुए भाजपा में जाने का निर्णय लिया। सुश्री सरोज पांडेय ने नरेश देवांगन को भाजपा में प्रवेश कराया है।
यह सारा राजनीतिक घटनाक्रम होने तक अन्य कांग्रेसी नेताओं को इसकी जानकारी भी नहीं लग पाई। कांग्रेसियों के भारतीय जनता पार्टी में ऐन चुनाव के वक्त प्रवेश को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। नरेश देवांगन का बिना किसी ताम झाम के और बड़े ही गोपनीय तरीके से भाजपा में प्रवेश किया हैं।नरेश देवांगन पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कोरबा प्रवास के दौरान उनके निवास स्थान अथवा प्रतिष्ठान के समक्ष स्वागत सत्कार के लिए नहीं रुकने के कारण नाराज चल रहे हैं। उनकी यह नाराजगी और संगठन में घट रही पूछ-परख ने काफी आहत किया और कांग्रेस छोड़ने का निर्णय उन्होंने लिया।
सूत्रों के मुताबिक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा शहर व छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र से कुछ और बड़े कांग्रेसियों के नाम सामने आ रहे थे जो भाजपा में जाने को तत्पर रहे लेकिन कानों कान खबर है कि डैमेज कंट्रोल करने में कांग्रेस के नेता सफल रहे हैं। ऐसे नाराज व असंतुष्ट नेताओं को मनाने का काम हो चुका है और वह फिलहाल कांग्रेस से प्रति अपनी निष्ठा जाहिर किए हुए हैं।