NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली । नगर में आगामी 30 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इस दिन बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा । भंजन संध्या के अवसर पर कलकत्ता, रायपुर व स्थानीय सरायपाली के श्याम भजन गायक भी अपनी मीठी व सुरीली आवाजो व भजनों से श्याम जी का गुणगान करेंगे।
सरायपाली शहर की प्रतिष्ठित फर्म सीताराम अजय अग्रवाल द्वारा आगामी 30 मार्च को शाम 7:00 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम शुकराना श्याम का का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
तथा इस आयोजन में बाबा श्याम जी का भव्य दरबार सजेगा, बाबा की पावन ज्योत भी प्रज्वलित होगी,फूलो की होली, इत्र की वर्षा,छप्पन भोग,सवामनी आदि विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
इस आयोजन को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी की जा रही हैं तो वहीं इस शुकराना श्याम का कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के भी श्याम प्रेमी शामिल होंगे, तथा अपनी तालियों से भजनों से बाबा को रिझाएंगे। आयोजक सीताराम अजय कुमार अग्रवाल द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का निवेदन किया गया है।