हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में स्क्रैप टू स्कल्पचर प्रतियोगिता का सफल आयोजन ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा । संरक्षा विभाग, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के तत्वावधान में दिनांक 29.03.2024 को संयंत्र में मौजुद अपशिष्ट पदार्थों ( स्क्रैप मटेरियल ) को सुंदर कलाकृति का स्वरूप प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।

इस अवसर पर संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृति निर्मित की, जिसमें चंद्रयान उपग्रह के साथ विक्रम लैंडर एवं प्रज्ञान रोवर, प्रगति चक्र, कैनन द प्राइड, स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान – तेजस के प्रोटोटाइप लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे । इसके साथ ही संयंत्र की 1×500 मे.वा इकाई में स्थित ऐश हैंडलिंग प्लांट का SILO माडल, रिले टेस्ट बोर्ड, हॉट एयर सर्कुलेशन लैंप, अलंकारी सामग्रियों, सुरक्षित कामगार, सुरक्षित पर्यावरण पर आधारित प्रदर्शनी के साथ ही बरगद के वृक्ष, सूरजमुखी के पौधे एवं बैल गाड़ी की प्रतिकृति द्वारा देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुंदर एवं सजीव चित्रण किया गया ।

प्रतियोगिता के निर्णायकों – सुधीर रेगे (सेवानिवृत्त, मुख्य अभियंता, सी.एस.ई.बी), श्रीमती नलिनी राव (सिविल अभियंता, सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट,सिंगापुर), श्रीमती मधुलिका दबे (प्रबंधक,पॉवर ग्रिड, बिलासपुर) द्वारा चंद्रयान- तीन एवं स्टीम टर्बाइन के मॉडल के लिए संयंत्र के टर्बाइन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट – एक एवं तीन को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, प्रगति चक्र, कैनन द प्राइड एवं सूरजमुखी की घूमती प्रतिकृति के लिए बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट-दो, इलेक्ट्रिकल एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट- एक एवं ऐश हैंडलिंग डिपार्टमेंट – एक को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा लाईट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-तेजस के लिए ऐश हैंडलिंग डिपार्टमेंट – दो को तृतीय स्थान प्रदान किया गया । इसी अनुक्रम में बैल गाड़ी, बरगद वृक्ष, सेफ वर्कमेन, ई पौधे, SILO माडल एवं एन.डी.सी.टी के लिए क्रमशः कोल हस्तांतरण शाखा- एक, बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट-एक,स्टोर, इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग एंड इंस्ट्रूमेंटेशन-तीन, ऐश हैंडलिंग – दो, टर्बाइन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट – तीन को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह कार्यपालक निदेशक(उत्पा.) – संजय शर्मा एवं संकल्प महिला मंडल, ह.ता.वि.गृ.,कोरबा पश्चिम की अध्यक्षा- श्रीमती निहारिका शर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया साथ ही अपशिष्ट पदार्थों के कुशल प्रबंधन एवं रीसाइक्लिंग द्वारा उनकी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को न्यूनतम स्तर पर लाने का संदेश दिया गया ।

इस प्रकार राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित स्क्रैप टू स्कल्पचर प्रतियोगिता का विधिवत् समापन संयंत्र के प्रशासनिक भवन प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अति. मुख्य अभियंता- पी.के स्वैन, भुवनेश्वर प्रसाद, पी.भास्कर राव, सुधीर कुमार पंड्या, एम.एस खान, एम.के गुप्ता, आर.के पांडे सहित संकल्प महिला मंडल, ह.ता.वि.गृ.,कोरबा पश्चिम की संपूर्ण कार्यकारिणी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम के आयोजकों का उत्साहवर्धन किया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page