इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा तथा बिना किसी भय व लोभ के निष्पक्ष मतदान कराने की बात कही। जिले के महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांवो में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदाताओं को शत प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करने विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया जा रहा।
मतदाता जागरूकता अभियान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान कराने की ली शपथ….
NOW HINDUSTAN कोरबा/गरियाबंद 30 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीएक दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प गरियाबंद ’’चुनाव का पर्व – देश का गर्व ’’ के तहत जिले में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिले के सभी महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा संगोष्ठी, भाषण, गीत, रंगोली, वाद-विवाद, रैली सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मतदान कराने की शपथ दिलाई गई।