विधायक चातुरी नंद के साथ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का धुंआधार जन संपर्क., चुनाव चौपाल लगाकर कांग्रेस को जिताने की अपील….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/ सरायपाली : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का धुंआधार चुनावी दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद सरायपाली विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे और चुनावी चौपाल लगाकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू सबसे पहले ग्राम कनकेबा पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर हम किसानों की कर्ज माफ करेंगे और msp देंगे तथा मनरेगा का मजदूरी भुगतान 400 करेंगे।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने भी संबोधित किया और कहा कि हमारी सरकार आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत सलाना 1 लाख रूपये देंगे।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ग्राम भंवरपुर, चनाट, कुरमाडीह, बड़े साजापाली पहुंचे जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भंवरपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, छुहीपाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमृत पटेल,कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लिलाकांत पटेल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव, नगर पालिका के सभापति सुरेश भोई, मंडी अध्यक्ष सीता पटेल, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, इंटक जिलाध्यक्ष संतलाल बारीक, कांग्रेस नेत्री तिरिथ मानिकपुरी, हेमा श्रीवास, चनाट सरपंच हेम कुमारी पटेल, सरपंच शांति साहू, सरपंच प्रतिनिधि, रमेश पटेल, पदमलोचन पटेल, जनपद सदस्य सोनसाय बरीहा, मनोज साहू, मोहन राजहंस, धर्मेंद्र सिदार, घसिया सीदार, फार्म पटेल, श्रवण पटेल, संत कुमार पटेल, विक्की वैष्णव, बनवारी जगत, पुरुषोत्तम साव, पुरषोत्तम साहू, नरेंद्र साहू, दूधनाथ साहू, गिरवर वारे, नामदेव साहू, अरमान हुसैन, दुष्यंत साहू, विभीषण चौहान, जयंत यादव समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page